ब्लॉग का उद्देश्य रेवाड़ी जिला के निवासियों के रहन-सहन,वेश-भूषा, त्यौहारों,छोटी-बड़ी रस्मो,वनस्पतियों,जानवरों,पशु-पक्षियों,मौसम आदि के बारे अवगत करवाना हैं| आप सभी पाठको से अनुरोध हैं अगर आपको इस ब्लॉग में वर्णित किसी भी लेख के सम्बन्ध में कोई जानकारी हैं तो उसे टिप्पणी के रूप में अवश्य भेजे| ताकि अन्य पाठक लाभ उठा सके| शुरूआत में कुछ लेखों में आपको अल्प जानकारी उपलब्ध हो सकती हैं उसका लेखक को खेद हैं लेकिन लेखक का अनवरत प्रयत्न रहेगा की आपको अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध हो सके|
सोमवार, 28 फ़रवरी 2011
रविवार, 27 फ़रवरी 2011
शनिवार, 26 फ़रवरी 2011
सरसों(Mustard)
सरसों की फसल रेवाड़ी जिला की प्रमुख फसलो में से एक हैं जिसकी बिजाई सितम्बर से नवम्बर माह के बीच होती हैं |
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011
माजरा श्योराज (Majra Sheoraj)
गाँव : माजरा श्योराज
डाक-खाना : माजरा श्योराज
पिन-कोड : 123401
माजरा श्योराज सभी सुविधाओ से संपन्न एक बड़ा गाँव हैं जिसमे कई शिक्षण संस्थाए, एक पशु चिकित्सालय हैं तथा गाँव दो सड़क मार्गो से जुडा हुआ हैं गाँव के उत्तर की तरफ से जाने वाला मार्ग मसानी के पास जाकर रास्ट्रीय राज मार्ग नम्बर ८ से मिल जाता हैं वाही गाँव के दक्षिण की तरफ से जाने वाला मार्ग गाँव कह्नावास के पास जाकर रास्ट्रीय राज मार्ग नम्बर ८ से मिल जाता हैं वैसे तो इस गाँव में हर जाती के लोग रहते परन्तु मुख्य तौर पर गाँव अहीर जाती के गीरद गोत्र के लोगो के निवास के लिए जाना जाता हैं गाँव में एक पोस्ट आफिस भी हैं | गाँव के घरो में मिलने वाले प्रमुख पालतू दुधारू पशु गाय, भैंस हैं| इसके अतरिक्त गाँव में सामान्य रूप से दिखने वाले अन्य जानवर बिल्ली, कुता, गिलहरी आदि हैं| गाँव की प्रमुख फसले गेंहू, सरसों, ग्वार, बाजरा, ज्वांर हैं|
माजरा श्योराज सभी सुविधाओ से संपन्न एक बड़ा गाँव हैं जिसमे कई शिक्षण संस्थाए, एक पशु चिकित्सालय हैं तथा गाँव दो सड़क मार्गो से जुडा हुआ हैं गाँव के उत्तर की तरफ से जाने वाला मार्ग मसानी के पास जाकर रास्ट्रीय राज मार्ग नम्बर ८ से मिल जाता हैं वाही गाँव के दक्षिण की तरफ से जाने वाला मार्ग गाँव कह्नावास के पास जाकर रास्ट्रीय राज मार्ग नम्बर ८ से मिल जाता हैं वैसे तो इस गाँव में हर जाती के लोग रहते परन्तु मुख्य तौर पर गाँव अहीर जाती के गीरद गोत्र के लोगो के निवास के लिए जाना जाता हैं गाँव में एक पोस्ट आफिस भी हैं | गाँव के घरो में मिलने वाले प्रमुख पालतू दुधारू पशु गाय, भैंस हैं| इसके अतरिक्त गाँव में सामान्य रूप से दिखने वाले अन्य जानवर बिल्ली, कुता, गिलहरी आदि हैं| गाँव की प्रमुख फसले गेंहू, सरसों, ग्वार, बाजरा, ज्वांर हैं|
सदस्यता लें
संदेश (Atom)